स्वच्छता ही है समृद्ध भारत का आधार : कोविंद

नयी दिल्ली, 06 सितम्बर- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने स्वच्छता अभियान के जन आंदोलन बनने पर खुशी जाहिर करते 'स्वच्छ भारत' को समृद्ध भारत का आधार बताया और कहा है कि पांच साल पहले देश में शुरू हुआ यह अनूठा कार्यक्रम अब दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है।
श्री कोविंद ने शुक्रवार को यहां 'स्वच्छ महोत्सव 2019' में स्वच्छता अभियान के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करने लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने के लिए जिस स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी तब किसी ने नहीं सोचा कि यह संकल्पना पांच साल में ही राष्ट्रीय स्तर का आंदोलन बन जाएगी। इसी का परिणाम है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 11 साल पहले ही भारत इस लक्ष्य को हासिल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की संकल्पना समृद्ध की राह है और इसके लिए जो अभियान शुरू किया गया है, उसका पहला चरण इसके जन आंदोलन बनने के कारण सफल रहा है। देश की पूरी जनता को अगले चरण में अब पहले चरण की उपलब्धियों के रखरखाव को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता अभियान को और आगे ले जाना है और भारत को मजबूत औरर समृद्ध राष्ट्र बनाना है।
राष्ट्रपति ने कहा कि देश स्वच्छता अभियान के पहले चरण के लक्ष्य के पूरा होने के नजदीक पहुंच गया है। पांच साल पहले देश में 38 प्रतिशत शौचालय थे। इनकी संख्या अब बहुत बढ़ गयी है और आज देश में 10 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है और 55 करोड़ से ज्यादा लोगों के व्यवहार में बदलाव आया है।