काफी ज्यादा वजन बढ़ जाने के बाद 16 का डोला बनाने में जुट गए हैं हनी सिंह, देखें नया लुक
ऊपर दिए पीले रंग के बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही मनोरंजन से भरपूर खबरें पढ़ने को मिलती रहे।

काफी समय से बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की दुनिया से गायब रहने के बाद, हनी सिंह ने दिसंबर 2018 में अपने गाने 'मखना' से कमबैक किया। इस गाने में हनी सिंह का वजन बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ दिखा, जिसे देख फैंस भी काफी ज्यादा चौक गए थे।






Third party image reference

आपको बता दें हनी सिंह अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत ही ज्यादा फिट हुआ करते थे। कई वीडियो सोंग्स में तो वह सिक्स पैक के साथ भी नजर आ जाते थे, लेकिन अब उनका काफी ज्यादा वजन बढ़ चुका है।






Third party image reference

हनी सिंह ने भी नोटिस किया कि उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ चुका है और अब सिंघम फ़िल्म में अपने गाने 16 का डोला की तरह बॉडी बनाने निकल पड़े हैं। अब जिम में पसीना बहाते उनकी काफी तस्वीरें वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे आप उनके ओरिजिनल इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी देख सकते हैं।






Third party image reference

हाल ही में हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक की तस्वीरों को साझा किया, जिसमें वह काफी पतले और फिट नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा 'स्ट्रीट बॉय ऑन द स्ट्रीट'।